Skip to main content

सरकारी धान खरीद में टोकेन सिस्टम समाप्त किया गया

 पीलीभीत। सरकारी धान खरीद केंद्रों पर ऑनलाइन टोकन जारी करने की व्यवस्था शासन ने समाप्त कर दी है। अब किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपना धान क्रय केंद्रों पर बेंच सकेंगे। इसका आदेश बरेली के खाद्य नियंत्रक जोगिंदर सिंह ने जारी किया है। देखें आदेश की प्रति-

टोकन की जिस व्यवस्था की काफी तारीफ की जा रही थी उसे समाप्त करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। कुछ लोग इसे किसानों के हित में मान रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इसका सीधा लाभ अब व्यापारियों को मिलेगा क्योंकि किसानों पर अधिकांश धान समाप्त होने की कगार पर है। 

Comments

Popular posts from this blog

क्या सत्ताधारी पार्टी के नसीब में लिखा है फजीहत का पुलंदा ढोना

  पीलीभीत में भाजपा की जमकर हो रही फजीहत, न नेता खुश न कार्यकर्ताओं को सम्मान यूं तो सत्ताधारी पार्टी सदैव रुतबे में रहती है परंतु पीलीभीत में इस समय सत्ताधारी पार्टी के दुर्दिन चल रहे हैं। कदम कदम पर पार्टी को फजीहत झेलनी पड़ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं केंद्र और प्रदेश में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की। आप सबको पता है कि अभी कुछ दिन पहले ही नहर पर भाजपा के जिला मंत्री के साथ मारपीट हुई थी। पहले तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जब भाजपाई सख्त हुए तो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया परंतु बाद में पार्टी को हालात से समझौता करना पड़ा।  ....खैर यहां तो कुछ गलती भी थी नेता जी की खैर यह मामला इसलिए निपटाना जरूरी था कि इस में सड़क पर भाजपा नेता ने ही पहले रिवाल्वर लहरा कर अशांति का माहौल पैदा किया था, लेकिन जो दूसरे मामले में पार्टी की फजीहत हो रही है उसमें भाजपाई कहीं से भी दोषी नहीं है। सेहरामऊ में पुलिस ने रोकी गांधी संकल्प यात्रा  यह ताजा मामला सेहरामऊ थाना के सामने का है, जहां भाजपा नेताओं को पुलिस ने तब रोक दिया जब वे रा...