Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

स्वप्न समर्थन मूल्य, कृषक है काफी आरत। उसकी सुने न कोई देश वो अपना भारत।।

भारत में अब कृषक को, सूंघ रहा है साँप। नरई कोई फूंकता, पकड़ रहे हो आप।। पकड़ रहे हो आप, रपट फौरन करवाते। वे लगते क्या जौन, पटाखे रोज बनाते।। स्वप्न समर्थन मूल्य, कृषक है काफी आरत। इनकी सुने न कोई देश वो अपना भारत।। रचनाकार-सतीश मिश्र "अचूक"

किसान बोले-"इतने सख्त कानून तो अंग्रेजी हुकूमत में भी नही थे" हैं भी तो सिर्फ किसानों के लिए ही क्यों?

आज की तारीख में भारत के कानून किसानों को काफी परेशान किए हुए हैं। वे अपने खेत में पराली जलाते हैं तो तुरंत ही एफ आई आर दर्ज कर दी जाती है। जुर्माना लगाने जेल भेजने जैसी उत्पीड़न कार्रवाई भी इसमें शामिल है।  इससे अच्छा था अंग्रेजों का जमाना बुजुर्गों का कहना है कि इतने सख्त कानून तो अंग्रेज भी किसानों के लिए नहीं लेकर आए थे जितना आज की हुकूमत अपना रही है। किसान पराली वाले इस आदेश के खिलाफ धरना प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। यह बात अलग है कि पर्यावरण प्रदूषित होना बताकर उन्हें वहां से भी राहत ना मिले परंतु दूसरा पहलू यह भी है कि यह कानून सिर्फ किसानों के लिए ही सख्त क्यों हैं। दूसरे प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं  दूसरे प्रदूषण फैलाने वालों पर तो इतनी सख्त कार्रवाई प्रशासन शासन अब तक नहीं कर पाया है। सैकड़ों भट्ठे, राइस मिल, फ्लोर मिल, छीनीं मिल, कपड़ा मिल, प्लांट इतना अधिक  धुआं उगलते हैं कि प्रदूषण प्रभावित होता है। इन पर कभी भी कार्रवाई की बात किसी ने नहीं सुनी होगी। क्या किसान के द्वारा थोड़ी सी पराली जलाने पर वातावरण इतना अधिक प्रभावित

क्या सत्ताधारी पार्टी के नसीब में लिखा है फजीहत का पुलंदा ढोना

  पीलीभीत में भाजपा की जमकर हो रही फजीहत, न नेता खुश न कार्यकर्ताओं को सम्मान यूं तो सत्ताधारी पार्टी सदैव रुतबे में रहती है परंतु पीलीभीत में इस समय सत्ताधारी पार्टी के दुर्दिन चल रहे हैं। कदम कदम पर पार्टी को फजीहत झेलनी पड़ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं केंद्र और प्रदेश में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की। आप सबको पता है कि अभी कुछ दिन पहले ही नहर पर भाजपा के जिला मंत्री के साथ मारपीट हुई थी। पहले तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जब भाजपाई सख्त हुए तो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया परंतु बाद में पार्टी को हालात से समझौता करना पड़ा।  ....खैर यहां तो कुछ गलती भी थी नेता जी की खैर यह मामला इसलिए निपटाना जरूरी था कि इस में सड़क पर भाजपा नेता ने ही पहले रिवाल्वर लहरा कर अशांति का माहौल पैदा किया था, लेकिन जो दूसरे मामले में पार्टी की फजीहत हो रही है उसमें भाजपाई कहीं से भी दोषी नहीं है। सेहरामऊ में पुलिस ने रोकी गांधी संकल्प यात्रा  यह ताजा मामला सेहरामऊ थाना के सामने का है, जहां भाजपा नेताओं को पुलिस ने तब रोक दिया जब वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म

इस बार पूरनपुर में रामलीला मेले के प्रति बढ़ी भावनाएं

कभी पूरनपुर का रामलीला मेला निजी स्तर पर होता था। परंतु इस बार प्रशासन मेला करा रहा है। मेला मैदान खाली होने के बाद बाउंड्रीवाल व पक्के मंच का निर्माण कार्य  चल रहा है। इस बार मेले के प्रति लोगों की भावनाएं बदली और व्यापारी वर्ग भावनात्मक रूप से मेले से जुड़ रहा है। कल शिवजी की बारात में यह सब दिखा। काफी संख्या में लोग मेला मैदान पहुंचे और लीला का आनंद लेने के साथ ही अपना भावनात्मक रिश्ता भी प्रकट किया।  व्यापारी वर्ग दिल खोलकर चंदा भी इस नेक कार्य के लिए दे रहा है। विधायक बाबूराव पासवान के साथ व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, शैलेंद्र गुप्ता, विजयपाल विकी आदि मौजूद रहे। 
भाजपा नेता और सांसद वरुण गांधी के भाषण लाजवाब, ला रहे सुधार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पीलीभीत जनपद के सांसद वरुण फिरोज गांधी कभी अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में आए थे लेकिन अब उनके स्वर काफी बदल गए हैं। आज बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में उनके भाषण का वीडियो सुनने को मिला। जिसमें वे कह रहे थे कि वे दुश्मनी बढ़ाने वाली राजनीति नहीं करते। अगर गांव में 2 लोग लड़ गए हैं तो के कभी एक पक्ष की मदद इसलिए नहीं करते कि दूसरा व्यक्ति भी उनका ही होता है। बोले अपने लोगों को भेजते हैं कि गांव जाकर समझौता करा दो। पुलिस नहीं भेजते क्यों पुलिस दोनों पक्षों को परेशान करेगी। साथ ही वरुण गांधी ने कहा कि जिस तरीके से जो लोग हमारे साथ नहीं थे आ गए हैं उनका स्वागत है। जो हमारे पास थे और चले गए हैं उनको भी लाने का प्रयास किया जाएगा। इन सब बातों का निचोड़ यह है कि वरुण गांधी खुद में सुधार ला रहे हैं और वे अब एक परिपक्व नेता की छवि कायम करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। मेरी ओर से उन्हें बड़ा नेता बनने की बहुत शुभकामनाएं।
आज निकलेगी पूरनपुर के रामलीला मेले की बारात  पूरनपुर जनपद पीलीभीत में इस बार रामलीला मेले का आयोजन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। तहसीलदार आशुतोष कुमार मेले के कंट्रोलर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को तहसील से मेला मैदान तक बारात निकलेगी। 13 अक्टूबर से मेला शुरू होगा और 25 अक्टूबर को रावण वध की लीला का मंचन होगा। 26 को राजगद्दी के साथ ही मेले का समापन होगा । इस बीच स्कूली बच्चों के कार्यक्रम व कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
कलियुग के भगवान पुस्तक का विमोचन कवि एवं पत्रकार सतीश मिश्र की पुस्तक कलियुग के भगवान का विमोचन 28 सितम्बर 2019 को समारोह पूर्वक हुआ। इस समय पुस्तक का वितरण चल रहा है। धन्यवाद