Skip to main content

इस बार पूरनपुर में रामलीला मेले के प्रति बढ़ी भावनाएं

कभी पूरनपुर का रामलीला मेला निजी स्तर पर होता था। परंतु इस बार प्रशासन मेला करा रहा है। मेला मैदान खाली होने के बाद बाउंड्रीवाल व पक्के मंच का निर्माण कार्य  चल रहा है। इस बार मेले के प्रति लोगों की भावनाएं बदली और व्यापारी वर्ग भावनात्मक रूप से मेले से जुड़ रहा है। कल शिवजी की बारात में यह सब दिखा। काफी संख्या में लोग मेला मैदान पहुंचे और लीला का आनंद लेने के साथ ही अपना भावनात्मक रिश्ता भी प्रकट किया।  व्यापारी वर्ग दिल खोलकर चंदा भी इस नेक कार्य के लिए दे रहा है। विधायक बाबूराव पासवान के साथ व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, शैलेंद्र गुप्ता, विजयपाल विकी आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

क्या सत्ताधारी पार्टी के नसीब में लिखा है फजीहत का पुलंदा ढोना

  पीलीभीत में भाजपा की जमकर हो रही फजीहत, न नेता खुश न कार्यकर्ताओं को सम्मान यूं तो सत्ताधारी पार्टी सदैव रुतबे में रहती है परंतु पीलीभीत में इस समय सत्ताधारी पार्टी के दुर्दिन चल रहे हैं। कदम कदम पर पार्टी को फजीहत झेलनी पड़ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं केंद्र और प्रदेश में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की। आप सबको पता है कि अभी कुछ दिन पहले ही नहर पर भाजपा के जिला मंत्री के साथ मारपीट हुई थी। पहले तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जब भाजपाई सख्त हुए तो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया परंतु बाद में पार्टी को हालात से समझौता करना पड़ा।  ....खैर यहां तो कुछ गलती भी थी नेता जी की खैर यह मामला इसलिए निपटाना जरूरी था कि इस में सड़क पर भाजपा नेता ने ही पहले रिवाल्वर लहरा कर अशांति का माहौल पैदा किया था, लेकिन जो दूसरे मामले में पार्टी की फजीहत हो रही है उसमें भाजपाई कहीं से भी दोषी नहीं है। सेहरामऊ में पुलिस ने रोकी गांधी संकल्प यात्रा  यह ताजा मामला सेहरामऊ थाना के सामने का है, जहां भाजपा नेताओं को पुलिस ने तब रोक दिया जब वे रा...